फर्जी फेसबुक पेजों का असली बंदा

कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने का सिलसिला अभी जारी है। रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए ऐसे ही अफवाह फैला रहे लोगों को चेतावनी दी है।


रायपुर पुलिस ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कहा है कि जो भी लोग फेक प्रोफाइल बनाकर अफवाह और भ्रामक जानकारी लोगों के बीच फैला रहे हैं उनके लिए यह एक चेतावनी है। हम आपके लिए आ रहे हैं।


रायपुर पुलिस ने जिन फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल को लेकर यह चेतावनी दी है उसमें स्नेहा मित्तल, डॉ अंचल अग्रवाल, मयंता जिंदल, श्रेया अग्रवाल, संयुक्ता जिंदल मुख्य है। अगर ऐसे फेक प्रोफाइल से आपको भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है तो सावधान रहें। क्योंकि इससे आपका भी नुकसान हो सकता है।


दो दिन पहले भी छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया था, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर लोगों के बीच अफवाह और दूसरे धर्मों के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम कर रहा था। पुलिस ने उसे सबक सिखाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया था। आरोपी को उसकी फेक आईडी पर सच्चाई कुबूल करते हुए तस्वीर डालने को कहा। साथ ही अपनी हिरासत की जानकारी देने का भी आदेश दिया।


Popular posts