कोरोना संक्रमण रोकने लिए जोधपुर में जारी कर्फ्यू के दौरान गश्त लगाते एसडीआरएफ के जवान पर एक मकान की छत से दो भाइयों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पत्थर लगने से घायल जवान को अस्पताल भेज पुलिस ने मकान में दबिश देकर दोनों भाई को पकड़ लिया। दोनों की जमकर धुनाई की और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
शहर में कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही कमिश्नरेट के सात थाना क्षेत्रों में इन दिनों कर्फ्यू लागू है। इसमें एक थाना सदर बाजार है। इस थाना क्षेत्र में घासमंडी जवाहरखाना रोड पर पुलिस ने चारों तरफ से रास्तों को सील करने के साथ जगह जगह जवान तैनात किए हुए है। एसडीआरएफ भी इस इलाके में लगा रखी है। मंगलवार सुबह गश्त दे रहे एसडीआरएफ के जवान पर घर की छतों से सद्दाम नागौरी व उसके भाई ने पथराव कर दिया। इस पथराव में एसडीआरएफ के जवान के सिर में चोट लगी। उसे तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आला पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। बाद में दोनों बदमाश भाई को घर से बाहर निकालने के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी पर घर के सदस्य विरोध भी जताने लगे, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें चुप करा दिया। शहर में कुछ दिन पूर्व एक होमगार्ड के अलावा मदेरणा कॉलोनी में चिकित्सा विभाग की टीम पर एक युवक ने हमला किया था। बाद में पुलिस ने दोनों मामलों में बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।